MP News: After FIR, now BJP will complain to Twitter for closing Digvijay Singh's Twitter account.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कुंडलपुर पर भड़ाकाऊ पोस्ट करने को लेकर घिरते जा रहे है। दमोह में दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर होने के बाद अब भाजपा उनका ट्विटर अकाउंट बंद करने शिकायत करेगी। 

दिग्विजय सिंह के खिलाफ हुई FIR पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बुधवार को कहा कि हम ट्विटर को दिग्विजय सिंह के ट्विटर अकाउंट को बंद करने शिकायत करेंगे। क्योंकि समाज में यह सामाजिक विद्वेष और सामाजिक भावनाएं भड़काने का काम कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह आदतन राजनैतिक अपराधी है। हमारी ट्विटर से अपील है कि उनका ट्वीटर अकाउंट बंद किया जाए। शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह लगातार देश में और मध्य प्रदेश का वातारण बिगाड़ने के लिए झूठे विषयों को अपने ट्विटर हैंडल से प्रसारित करते है। यह गंभीर मामला ही नहीं बल्कि अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि समाज के वातावरण को बिगड़ने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम कर रहे हैं। 

शर्मा ने कहा कि यह एक बार नहीं बार-बार करते है। कुंडलपुर में जैन मंदिर सभी समाज वर्ग की आस्था का केंद्र है। जिसके लिए दिग्विजय सिंह कहते हैं कि वहां बजरंगियों ने शिवलिंग की स्थापना कर दी है। शर्मा ने कहा कि कुछ समय पहले खरगोन की एक मस्जिद पर भगवा ध्वज फहराते हुए वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से प्रसारित किया, जबकि वह वीडियो किसी और स्थान का था। इसी प्रकार पाकिस्तान की एक सड़क उसे भोपाल के नरेला की सड़क बताया गया। 

शर्मा ने कहा कि इस तरह से धार्मिक भावनाओं को बिगाड़ना, सामाजिक विद्वेष फैलाना और झूठी बातों को समाज में परोसना। दिग्विजय सिंह द्वारा इस प्रकार का काम करना आदतन अपराधी की प्रवृत्ति है। कुंडेश्वर मंदिर मामले में दिग्विजय सिंह पर एफआईआर हुई है। समाज के कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और जो लोग समाज के वातावरण को अच्छा बनाकर रखना चाहते हैं वह भी न्यायालय में जा रहे हैं। वीडी शर्मा ने कहा कि न्यायालय भी इस संबंध में निर्देशित करें क्योंकि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए चुनाव में कमलनाथ के इशारे पर दिग्विजय सिंह समाज में झूठ परोस कर वातावरण बिगाड़ने का काम करेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें