MP News: BJP's second list will come in the first fortnight of September, names will be announced on 64 seats

भाजपा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश में हारी हुई विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों पर भाजपा का मंथन पूरा हो गया है। भाजपा सितंबर के पहले पखवाड़े में हारी हुई सीटों पर प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर सकती है। पिछले चुनाव में प्रदेश की 230 सीटों में से भाजपा 103 पर हार गई थी। इनमें से 39 सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। अब पार्टी जल्द ही बची 64 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी। 

एक ही फॉर्मूला जिताऊ चेहरा

भाजपा ने प्रत्याशी चयन का फॉर्मूला सिर्फ जिताऊ उम्मीदवार रखा है। इसके सामने पार्टी परिवारवाद और उम्र का भी कोई बंधन नहीं रख रही है। पार्टी हर कीमत पर कीमत पर 2023 का चुनाव जीतना चाहती है, क्योंकि इससे ही भाजपा की 2024 की राह आसान होगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कुछ सीटों पर पार्टी ने सिंगल नाम तय कर लिए हैं। यहां पर पार्टी के सर्वे और स्थानीय नेताओं ने भी एक राय से उनके नाम पर सहमति दे दी है। वहीं, कुछ सीटों पर दो से तीन लोगों का पैनल बनाया गया है। दरअसल इन सीटों पर सर्वे रिपोर्ट के बाद भी दो से तीन उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने का दावा किया है। ऐसे में अब पार्टी ने उनका पैनल बनाकर शीर्ष नेतृत्व को भेजना का निर्णय लिया है। साथ ही नेताओं ने किसी भी प्रकार के अंदरुनी कलह बढ़ने से पहले ही उसके डैमेज कंट्रोल की तैयारी भी शुरू कर दी है। 

भाजपा नहीं बदलेगी कोई प्रत्याशी

पहली सूची के 39 उम्मीदवारों में से एक दर्जन से ज्यादा प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है। इसके डैमेज कंट्रोल के लिए भी शीर्ष नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी के केंद्रीय नेताओं ने साफ कर दिया है कि पार्टी पहली सूची के किसी भी प्रत्याशी का टिकट अब नहीं बदलेगी। बता दें, भाजपा में छतरपुर, चाचौड़ा, झाबुआ, महेश्वर समेत कई सीटों पर प्रत्याशियों का खुलकर विरोध हो रहा है। 

कट सकते हैं 50 विधायकों के टिकट

प्रत्याशियों के चयन को लेकर भाजपा बहुत गंभीरता से काम कर रही है। इसके लिए सर्वे रिपोर्ट को सामने रख कर जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों का गुणा भाग लगाया जा रहा है। इस बार पार्टी के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी है। वहीं, क्षेत्र में विधायकों के खिलाफ भी नाराजगी है। यह बातें पार्टी के सर्वे रिपोर्ट में सामने आई हैं। इसको देखते हुए पार्टी अपने विधायकों की सीटों को लेकर गुजरात फॉर्मूला पर टिकट वितरण की रणनीति बना रही है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बार पार्टी 50 के करीब विधायकों के टिकट काट सकती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें