
भोपाल कांग्रेस कार्यालय में हनुमान चालीसा का पाठ करते कार्यकर्ता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले हनुमान के नाम पर घमासान मच गया है। शिवराज के बयान पर प्रदेश कांग्रेस हमलावर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सद्बुद्धि के लिए प्रदेश भर में जगह जगह यज्ञ, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में बयान दिया कि छिंदवाड़ा के सिमरिया में सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में 101 फीट की मूर्ति कमलनाथ ने नहीं बनाई है। वहां पर पहले से मूर्ति थी। इसके बाद से मध्य प्रदेश कांग्रेस सीएम शिवराज पर भड़क गई है। कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। साथ ही आगामी चुनाव में कुर्सी जाने के चलते कुछ भी बोलने का आरोप लगाया है। साथ ही कांग्रेस ने मंगलवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत कई शहरों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कर रही है। भोपाल में कांग्रेस मुख्यालय में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
2015 में कमलनाथ ने स्थापित कराई 101 फीट की मूर्ति
कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी ने छिंदवाड़ा में वर्ष 2015 में भगवान हनुमान जी की 101 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा का निर्माण कराया था। इस अवसर पर जगतगुरु शंकराचार्य सहित देश के सभी प्रतिष्ठित साधु संत उपस्थित थे। कमलनाथ जी अपने मुंह से मंदिर निर्माण कीबातें नहीं करते। क्योंकि कोई सच्चा भक्त कभी इस तरह की बातें नहीं करता। यह भगवान का आशीर्वाद है। सीएम ने सार्वजनिक इंटरव्यू में कह दिया कि कमलनाथ जी ने हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना नहीं कराई है। ऐसे में प्रदेश की जनता को सत्य बताना और शिवराज सिंह चौहान जी की सद्बुद्धि के लिए हवन पूजन करना अत्यंत आवश्यक हो गया था।
इस बयान पर मचा घमासान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक इंटरव्यू में कहा कि छिंदवाड़ा में हनुमान जी की मूर्ति का निर्माण कमलनाथ ने नहीं कराया। हनुमान जी की मूर्ति वहां कई वर्ष पहले से है। यदि कमलनाथ कह दें कि लाल किला और कुतुबमीनार भी मैंने बनाया तो मैं क्या कह सकता हूं।
कांग्रेस बोली-शिवराज का झूठ बेनकाम
वहीं, शिवराज के बयान के बाद कांग्रेस भी हमलावर हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर झूठ बोलने का आरोप लगा कर मंदिर निर्माण और मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के प्रमाण दिखा रही है। कांग्रेस ने उस समय के फोटो शेयर कर लिखा कि शिवराज का झूठ बेनकाम और अंत में हनुमान भक्त कमलनाथ।
सॉफ्ट हिंदुत्व की राह चल रहे कमलाथ
कमलनाथ भाजपा के हॉर्ड काट के लिए सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चल रहे है। इसलिए वह खुद को हनुमान भक्त कमलनाथ कहते है। उन्होंने छिंदवाड़ा में बांगेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा कराई और हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान दिया कि देश में 82 प्रतिशत हिंदू है। ऐसे में हिंदू राष्ट्र की बहस क्यों की जा रही है। इसी साल अप्रैल में पुजारी प्रकोष्ठ के सम्मेलन में पहली बार पीसीसी कार्यालय भगवा रंग से सजाया गया।
भाजपा बोली- सीएम ने जामसांवली हनुमान मंदिर के बारे में कहा
भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सौंसर के जामसांवली हनुमान मंदिर के बारे में कहा है कि वहां मूर्ति वर्षों से स्थापित है और वहां पर भाजपा सरकार 314 करोड़ की लागत से भव्य, आलौकिक हनुमान लोक बनाने जा रही है। जिसका काम भी शुरू हो चुका है। वैसे भी जिस दिन से हनुमान लोक बनाने का निर्णय हुआ है। कमलाथ जी ओर कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है और वे बैचेन है। सलूजा ने कहा कि शिवराज सरकार ने महाकाल लोक बनाया है। एकात्म धाम लोक, देवी लोक, अहिल्या लोक, राम राजा लोक, वनवासी लोक, हनुमान लोक, माई पीतांबरा लोक भी बनवा रही है। यह सारे काम शिवराज सरकार प्रदेश की जनता के लिए करवा रही है। राजनीतिक फायदे के लिए इसका रोज प्रचार नहीं करते है।