
जहरीली गैस के रिसाव से पांच की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरैना जिले में एक फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव से पांच मजदूरों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा साक्षी फूड प्रोडक्ट नामक फैक्ट्री में हुआ। हादसे के वक्त फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे, जिसमें से पांच मजदूरों की जहरीली गैस के संपर्क में आने से मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। सभी मृतकों के शव पीएम के लिए भेजे गए हैं। वहीं, फैक्ट्री को भी खाली करा लिया गया है। फैक्ट्री मुरैना जिले के जरेरुआ इलाके में मौजूद है।