अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर पथराव की घटना सामने आई है। पत्थर लगने से ट्रेन की दो खिड़कियों के शीशे टूट गए। इससे यात्री दहशत में रहे। इस ट्रेन पर बीते पांच महीनों में 37 बार पथराव की घटनाएं हो चुकी हैं।
हजरत निजामुद्दीन से चलकर झांसी की ओर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर ओखला के पास कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया। इससे गाड़ी के एक कोच की दो खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। पथराव की घटना से यात्री भी दहशत में आ गए। बाद में आगरा कैंट स्टेशन पर टूटे शीशों पर टेप लगाकर गाड़ी को आगे बढ़ाया गया। बता दें कि भोपाल से हजरत निजामुद्दीन के बीच एक अप्रैल से वंदे भारत का संचालन शुरू किया गया था। अब तक इस गाड़ी पर 37 बार पथराव हो चुका है। एक सप्ताह पहले आरपीएफ ने ग्वालियर में पत्थर फेंकने के आरोप में तीन युवकों को भी पकड़ा था। उनके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। बावजूद, पथराव की घटनाएं थम नहीं रहीं हैं।