झांसी। मंगलवार को झांसी आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न मांगें रखीं। उन्होंने मुख्यमंत्री को मांग पत्र भी सौंपे।

महापौर बिहारीलाल आर्य ने योगी से झांसी में एयरपोर्ट बनवाने की मांग की। जबकि, रवि शर्मा ने मोटर दुर्घटना न्यायालय कलक्ट्रेट परिसर में स्थानांतरित कराने व अधिवक्ता संघ के जीर्ण-शीर्ण भवनों का पुनर्निमाण कराने की मांग की।

एमएलसी रमा निरंजन ने मुख्यमंत्री को बताया कि गरौठा क्षेत्र में सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। उन्होंने योगी से सितंबर माह में प्रतिमा का अनावरण करने का अनुरोध किया।

पार्षदों के लिए मांगा भत्ता

नगर निगम की उप सभापति सुशीला दुबे ने पार्षदों को यात्रा भत्ता देने और निगम में पार्षदों के लिए अलग से मीटिंग हाल बनाने की मांग की। सहकारी विकास संघ के डायरेक्टर लाखन सिंह ने चिकित्सकों व फार्मासिस्टों से प्रशासनिक कार्य न कराने व व्यापारी नेता संतोष गौर ने झांसी में हवाई अड्डा बनाने की मांग की। इसके अलावा अन्य लोगों ने भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *