अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। कोतवाली के इतवारीगंज इलाके में चार जालसाजों ने एक महीने में पैसा तीन गुना करने का लालच देकर 18 लोगों से 26.84 लाख रुपये ठग लिए। पैसा लेने के बाद जालसाज घर में ताला बंद करके गायब हो गए। एक आरोपी मंगलवार को हत्थे चढ़ गया। भुक्तभोगियों ने उसे कोतवाली पुलिस के हवाले करके चारों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इतवारी गंज निवासी नईम खान, आमिर अंसारी, आरिफ खान, आसिफ, समर खान, रामू ठाकुर, शकील खान समेत कुल 18 लोगों ने पुलिस को बताया कि उनकी मुलाकात पुरानी नझाई निवासी लियाकत अली, उवैश खान, तैय्यव अली समेत एक अन्य से हुई थी। यह सभी रिश्तेदार हैं। इन लोगों ने लकी ड्रा के जरिए न्यूनतम 800 रुपये जमा करने वाले को 24 हजार रुपये देने के साथ ही इस अनुपात में पैसा जमा करने वाले का उसी अनुपात में पैसा तीन गुना करके लौटाने की बात कही। उनकी बातों में आकर नईम ने 7.50 लाख, आरिफ ने तीन लाख, आमिर ने 90 हजार, समर ने 3.92 लाख रुपये समेत अन्य ने भी मोटी रकम लगा दी। भुक्तभोगियों के मुताबिक कुल 26.84 लाख रुपये जमा हुए। कुछ दिनों पहले अचानक चारों आरोपी घर में ताला बंद करके गायब हो गए। मंगलवार को एक आरोपी जेल चौराहे पर मिल गया। उसकी जमकर मरम्मत करने के बाद भुक्तभोगियों ने उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाल संजय गुप्ता के मुताबिक चारों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करके मामले की छानबीन कराई जा रही है।