अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। दोस्तों संग पिकनिक मनाकर वापस लौट रहे युवक की बाइक दिगारा ओवर ब्रिज पर डिवाइडर से टकरा गई। बाइक सवार दोनों युवक ओवर ब्रिज से करीब बीस फुट नीचे सड़क पर जा गिरे। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इनमें से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालात गंभीर बताई जा रही है।
कोतवाली के अलीगोल निवासी दानिश (18) पुत्र मुन्ना पिता के साथ उनके काम में हाथ बंटाता था। मंगलवार सुबह दानिश छनियापुरा निवासी अपने दोस्त जावेद 19 के साथ बरुआसागर पिकनिक मनाने गया था। शाम करीब पांच बजे दोनों बरुआसागर से घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही उनकी बाइक दिगारा ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंची, रफ्तार तेज होने से डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में दानिश और जावेद दोनों ओवरब्रिज से करीब बीस फुट नीचे सड़क पर जा गिरे। हादसा देखकर आसपास के लोग भी दौड़ पड़े। सूचना मिलने पर बरूआसागर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस दोनों घायलों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। दानिश की हालत खराब होती देख डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया लेकिन, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया जबकि हालात नाजुक होने पर जावेद मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। दानिश की मौत की खबर लगते ही परिवार के लोग भी रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।