अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। झांसी-ललितपुर हाइवे पर बबीना के पास एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। उनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां बुधवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है।
शास्त्री नगर निवासी परीक्षित वंशकार (72) शादी विवाह में बैंड-बाजा बजाने का काम करते थे। परिजनों के मुताबिक मंगलवार रात करीब दस बजे खाना खाने के बाद परीक्षित घर के बाहर झांसी-ललितपुर हाइवे के किनारे टहल रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उनको कुचलता हुआ भाग निकला। गंभीर रूप से घायल होने पर वह सड़क पर गिर पड़े। परिजन उनको लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। सुबह उनकी मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत से परिवार में लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार में पुत्र समेत एक बेटी है।