– सदर तहसील क्षेत्र में होगी स्थापना
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। मुख्यमंत्री द्वारा झांसी में एयरपोर्ट की स्थापना की घोषणा करने के बाद सक्रिय हुए प्रशासन ने इसके लिए सदर तहसील क्षेत्र में नए सिरे से जमीन की तलाश शुरू कर दी है। बुधवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के मानक भी खंगाले गए, जिनके मुताबिक 300 हेक्टेअर में हवाई अड्डे की स्थापना की जाएगी।
झांसी में हवाई अड्डे की स्थापना की कवायद पिछले 15 सालों से जारी है, लेकिन ये परियोजना धरातल पर साकार नहीं हो पाई है। मंगलवार को झांसी आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी में हवाई अड्डे की स्थापना की घोषणा की थी। इसके बाद से एक बार फिर प्रशासनिक अमला सक्रिय हो उठा। बुधवार को सदर तहसील में हवाई अड्डे की स्थापना के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के मानक देखे गए, जिसके बाद तय हुआ कि 300 हेक्टेअर जमीन पर हवाई अड्डा स्थापित किया जाएगा। इसमें 500 मीटर चौड़ा और पांच किलोमीटर लंबा रनवे बनाया जाएगा। हवाई अड्डे के लिए आबादी, पहाड़ और नदी से दूर की जमीन ली जाएगी। मुख्य हाईवे के पास की जमीन को प्राथमिकता दी जाएगी।
तहसीलदार सदर डा. लालकृष्ण ने बताया कि हवाई अड्डे की स्थापना के लिए एएआई के मानकों के अनुरूप जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है।