उरई। गांवों से लेकर शहरी क्षेत्र में बिजली की अंधाधुंध कटौती हो रही है। ओवरलोड और फाल्ट विभाग के लिए मुसीबत बने हुए हैं। इससे छुटकारा के लिए शीघ्र ही बड़ा गांव में 3.5 करोड़ रुपये की लागत से बिजली घर बनेगा। इससे 10 हजार से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों को राहत मिलेगी। सब स्टेशन छह माह में बनकर तैयार हो जाएगा।
जिले में 54 सब स्टेशन है। इनसे दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं तक 20 हजार ट्रांसफार्मर के माध्यम से बिजली पहुंचाई जा रही है। ओवरलोड व अन्य तकनीकी खराबी के चलते दो महीने में 600 से ज्यादा ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। अब लड़खड़ाई बिजली व्यवस्था में शीघ्र सुधार होने वाला है। विभाग 3.5 करोड़ रुपये की लागत से एक नया सब स्टेशन तैयार करेगा। जिससे 10 हजार उपभोक्ताओं को जोड़ा जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने जमीन बिजली विभाग को दे दी है। विभाग जल्द ही जमीन पर रूपरेखा बनाकर काम शुरू कर देगा।
बड़ा गांव में बनेगा सब स्टेशन
आरडीएसएस योजना के तहत उरई तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ागांव में बिजली सब स्टेशन बनाया जाएगा। जिसकी क्षमता पांच एमवीए होगी। उसके बनने से विभाग के 10 किलोमीटर लंबी बिजली सप्लाई कम हो जाएगा। जिससे लो वोल्टेज व फाल्ट से राहत मिलेगी। बड़ागांव के आसपास के गांवों को एट से हटाकर लगभग 10 हजार उपभोक्ताओं को इसी सब स्टेशन से जोड़ दिया जाएगा
कोटजमीन मिल गई है। सब स्टेशन बनने से लोड कम होगा। फाल्ट में कमी आएगी। 33 केवीए क्षमता का स्टेशन होगा। इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है।
राधेश्याम यादव, अधिशासी अभियंता,प्रथम बिजली विभाग