कोंच। नदीगांव थानाध्यक्ष और भिंड जनपद के रावतपुरा थाना प्रभारी अपने-अपने अधिकारियों के साथ बुधवार को इस बैठक में पहुंचे और विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर सूचनाओं का आदान प्रदान किया। वहीं, दोनों प्रदेशों के बॉर्डर एरिया में अपराधियों से निपटने की रणनीति भी तैयार की गई। इन दोनों थानों की सीमाएं आपस में मिलतीं हैं। दोनों ही थानों की पुलिस ने अपने क्षेत्र के फरार वारंटी और अपराधियों की जानकारी साझा की है।
एसपी डॉ. ईराज राजा के निर्देश पर नदीगांव थाने पर एमपी और यूपी पुलिस की बैठक हुई। इस बॉर्डर मीटिंग में नदीगांव थानाध्यक्ष उमाकांत ओझा और रावतपुरा के थानाध्यक्ष रामशरण शर्मा अपने थाना रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ शामिल हुए। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर पर सतर्कता बरतने, चेकिंग और चुनाव में अपराधिक तत्वों की धरपकड़ के लिए रणनीति बनाई और जानकारियां भी साझा की हैं। बैठक में तय हुआ दोनों प्रदेशों को जोड़ने वाले नाकों पर सीसीटीवी लगाए जाने का कार्य भी किया जाएगा। वहीं, दोनों प्रदेश की पुलिस थाना स्तर के आपसी सामंजस्य से अपराध की रोकथाम के लिए कार्य करेगी।