Residents reached the public hearing to protest against the removal of the liquor shop, why the leader of the

शराब दुकान का विरोध करते रहवासी।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


बाणगंगा क्षेत्र में मानसिक चिकित्सालय के सामने शुरु हुई शराब दुकान का रहवासी विरोध कर रहे है। इसे लेकर रहवासियों के साथ नेता प्रतिपक्ष ने दुकान के सामने भजन गाए। मंगलवार को शराब दुकान का मामला जनसुनवाई में भी पहुंचा। ज्ञापन लेने आए अफसरों से नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि जब क्षेत्र के रहवासी विरोध में है तो शराब दुकान क्यों नहीं हटाई जा रही है। दुकान के सामने मानसिक अस्पताल है। इसके अलावा नशा मुक्ति केंद्र भी वहां संचालित होता है।

तो फिर वहां शराब दुकान के लिए स्थान देने की क्या जरुरत है। रहवासियों ने कहा कि शराब दुकान के कारण रहवासियों को परेशानी हो रही है। दुकान के पास ही स्कूल बस का स्टाॅप है। महिलाएं वहां बच्चों को लेने के लिए खड़ी होती है और शराबी महिलाअेां के साथ छेड़खानी करते है। अफसरों ने कहा कि क्षेत्र की 50 प्रतिशत महिलाएं हस्ताक्षर कर दुकान हटाने की मांग करें तो उसे शिफ्ट किया जा सकता है।

विकलांग युवक को दिया स्कूटर

जनसुनवाई में राखी त्योहार के कारण इस बार भीड़ कम रही, लेकिन कई लोगों की परेशान भी हल हुई। एक विकलांग युवक ने कलेक्टर टी इलैया राजा से कहा कि उसे विकलांग होने के कारण उसे चलने फिरने में परेशानी आती है तो कलेक्टर ने उसे तीन पहिया स्कूटर देने के लिए अफसरों से कहा।

सिरपुर क्षेत्र में रहने वाली छात्रा अंजलि प्रजापति एमबीए करना चाहती है,लेकिन उसकी आर्थिक हालत ठीक नहीं है। युवती को अफसरों ने एज्यूकेशन लोन दिलाने का आश्वासन दिया। जनसुनवाई में 200 से ज्यादा आवेदन आए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें