
पूर्व सीएम कमलनाथ ( फाइल फोटो )
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी भी तेज है। भाजपा की 3 सितंबर से शुरू हो रही जनआशीर्वाद यात्रा पर पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने निशाना साधा है। नाथ ने कहा कि दिल्ली के शाहों ने यात्रों को पांच हिस्सों में बांट कर पंचनामा कर दिया।
पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी काठ की हांडी को बार-बार चढ़ाने की कोशिश कर रही है। 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज जी ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी, जिसका स्वागत मध्य प्रदेश की जनता ने पत्थर फेंक कर किया था। जनता ने आशीर्वाद की जगह ऐसा अभिशाप दिया कि यात्रा को बीच रास्ते में ही बंद करना पड़ा था। इस बार दिल्ली के शाहों ने खुद ही यात्रा को पांच हिस्सों में बांटकर इसका पंचनामा कर दिया है। इस तरह यह आशीर्वाद यात्रा टुकड़े-टुकड़े यात्रा में बदल गई है और जनता जल्द ही इसे आशीर्वाद की जगह बर्बाद यात्रा में बदल देगी।