
गोपाल मंदिर पर महाकाल की सवारी पहुंची तो जयकारों से गूंज उठा पूरा क्षेत्र।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से श्रावण मास की अंतिम और भगवान महाकाल की इस वर्ष की आठवीं सवारी धूमधाम से निकलना शुरू हो गई है। बाबा महाकाल सवारी में भक्तों को एक साथ आठ स्वरूपों में दर्शन दे रहे हैं। आज सोम प्रदोष का विशेष संयोग भी है, यही कारण है कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे हैं। सवारी जैसे ही गोपाल मंदिर पहुंचे वैसे ही हरि का हर से मिलन हुआ। पूरा इलाका जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान गोपाल मंदिर के पुजारी द्वारा बाबा महाकाल का विशेष पूजन अर्चन किया गया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर से श्रावण महीने के अंतिम सोमवार पर बाबा महाकाल की आठवीं सवारी मंदिर परिसर से शाम 4 बजे धूमधाम से निकली। सवारी के दौरान भगवान श्री महाकालेश्वर रजत पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर के रूप में विराजित हुए। वहीं हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड़ रथ पर शिवतांडव और नन्दी रथ पर उमा-महेश, डोल रथ पर होल्कर स्टेट के मुखारविंद, नवीन रथ पर श्री घटाटोप स्वरुप और दूसरे नवीन रथ पर श्री जटाशंकर और रथ पर नए स्वरूप श्री रूद्रेश्वर मुखारविंद शामिल होकर अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले।