Unveiling the statues of Saptarishis kept covered for fifteen days in Mahakal Lok, made from Maharashtra

महाकाल लोक में सप्तऋषियों की प्रतिमाओं का अनावरण किया गया।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


महाकाल लोक में सोमवार को नवीन सप्तऋषियों की प्रतिमाओं का अनावरण किया गया। 28 मई 2023 को आंधी-तूफ़ान से सप्तऋषि की 7 में से 6 मूर्तियां अपने पेडस्टल से गिरकर खंडित हो गई थीं। मूर्तियों को करीब 15 दिन पहले नई बनवाकर दोबारा लगा दिया गया था। आज श्रावण के अंतिम सोमवार पर महाकाल लोक में लगी सप्तऋषि की नई मूर्तियों का संत महंत मंत्री और विधायक की उपस्थिति में दोबारा अनावरण किया गया।

इन प्रतिमाओं का अनावरण उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, उज्जैन उत्तर विधायक पारस जैन, महापौर  मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक एवं निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, महंत विनित गिरी महाराज, सीईओ आशीष पाठक, प्रशासक संदीप सोनी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण द्वारा किया गया। सभी ने सप्तऋषियों की प्रतिमाओं का अवलोकन किया गया। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें