Ujjain Crime Tortured by the blackmailing of his girlfriend the young man jumped into the river

युवक ने नदी में छलांग लगाकर दी थी जान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उज्जैन में पूर्व प्रेमिका ने परिवार के साथ मिलकर युवक को पांच लाख रुपये के लिये ब्लैकमेल किया था। जिसके चलते युवक ने 13 अगस्त 2023 को क्षिप्रा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले युवक ने मोबाइल पर वीडियो बनाया था। जिसमें प्रदेश सरकार से गुहार लगाई थी कि सभी को सजा दी जाए। महाकाल पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद 14 दिन बाद पूर्व प्रेमिका और परिवार के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने का प्रकरण दर्ज किया है।

मक्सीरोड शंकरपुर में रहने वाले आकश पिता रमेश हाडा 21 वर्ष ने नृसिंहघाट ब्रिज से 13 अगस्त को क्षिप्रा नदी में छलांग लगा दी थी। दो दिन की तलाश के बाद उसका शव बरामद हुआ था। आकाश ने आत्महत्या करने से पहले ब्रिज पर ही बैठकर मोबाइल से एक वीडियो बनाया था। पुलिस ने जांच और वीडियो के आधार पर सभी के खिलाफ आत्महत्या के लिये प्रेरित करने की धारा 306, 34 में प्रकरण दर्ज किया है।

युवक ने खुदखुशी से पहले वायरल वीडियो में सुनाई थी अपनी कहानी

वीडियो की शुरुआत जयश्री महाकाल की। उसके बाद अपना नाम पता बताते हुए कहा था कि मैं कचरा गाड़ी चलता हूं। कुछ समय पहले नीलगंगा क्षेत्र की एक लडकी से बात करता था। जिसका नाम अनिता है। मार्च में मेरी शादी थी। मैंने उससे ब्रेकअप कर लिया था। मैंने उससे भी शादी करने को कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया था। उसके बाद हमारा राजीनाम हो गया था। इस बीच लडकी ने एसपी आफिस, महिला थाने और नीलगंगा थाने में आवेदन दिये थे। जिसमें लिखा था मेरा आकाश से कोई संबंध नहीं है और कोई लेनादेना नहीं है। आकाश शादी कर रहा है मुझे आपत्ति नहीं है। अब लडकी और उसकी मौसी सुनीता, नानी कमलाबाई, मम्मी, मामा सोनू पासी और भरत नेता मुझे ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये मांग रहे है। लडकी खुद को प्रेगनेंट बता रही है। जबकि ढाई लाख रुपये पहले ही देकर राजीनामा किया गया था। आकाश का कहना था कि बच्चा मेरा नहीं है। वह घर में रखने की बात कह रही है। वीडियो में काफी कुछ कहा गया है। और प्रदेश सरकार से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें