MP News Arrested for delivering cash and ration to Naxalites for 30 years Naxalites reward of Rs 82 lakh

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मध्यप्रदेश एटीएस ने मंगलवार को 82 लाख रुपये के इनामी आतंकी के सहयोगी को भी धर दबोचा है। एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार, 21 अगस्त को तेलंगाना निवासी अशोक रेड्डी उर्फ बलदेव (63) और उसकी पत्नी कुमारी पोटाई उर्फ रैमती को जबलपुर से गिरफ्तार किया था। अशोक रेड्डी पर 82 लाख रुपये का इनाम तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस में है।

बता दें कि अशोक रेड्डी को जबलपुर से मंडला और मंडला से वापस जबलपुर तक पहुंचाने वाले धन सिंह पुंगाटी को एटीएस ने अब गिरफ्तार किया है। एटीएस उसे जबलपुर एनआईए कोर्ट में पेश कर 31 अगस्त तक रिमांड पर लिया है।

25-30 साल से नक्सलियों का कर रहा सहयोग

मप्र एटीएस की पूछताछ में धन सिंह पुंगाटी ने बताया कि वह मूलत: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले का रहने वाला है। वह अपनी बोलेरो गाड़ी से जबलपुर से मंडला तक अशोक रेड्डी को पहुंचाया था। एटीएस ने धन सिंह पुंगाटी को मंडला जाते समय कालपी के पास पकड़ा है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि, वह 25-30 वर्ष से नक्सलियों से जुड़ा हुआ है तथा समय-समय पर उन्हें नगदी, खाने-पीने की चीजें, उनके द्वारा बताए गए कार्य एवं उनसे संबंधित सूचनाएं पहुंचाता रहा है।

नक्सली विजय ने अशोक से कराया परिचय

आरोपी धन सिंह ने बताया कि वह दलम के नक्सली विजय से पूर्व से परिचित रहा है तथा उसी ने अशोक रेड्डी से इसका परिचय करवाया था। नक्सली विजय के कहने पर ही वह नक्सलियों के लिए कार्य करता था तथा विजय के कहने पर ही अपनी बोलेरो गाड़ी से अशोक रेड्डी को जबलपुर ले गया था तथा अन्य व्यवस्थाएं भी करवाई थी। एटीएस ने उसे गत दिनों गिरफ्तार किया है और 31 अगस्त तक की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें