MP News: BJP's Jan Ashirwad Yatra will start from Chitrakoot on September 3, now JP Nadda will replace Shah

जेपी नड्डा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी पांच स्थानों से जनआशीर्वाद यात्राएं निकालेगी। इन यात्राओं के कार्यक्रम में थोड़ा परिवर्तन किया गया है। यात्राओं का शुभारंभ अलग-अलग तारीख को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। इसके अलावा अलग-अलग यात्राओं को केंद्रीय गृहमंत्र अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शुभारंभ करेंगे। 

 

प्रदेश में पांच जन आशीर्वाद यात्राएं विंध्य, महाकौशल, मालवा, ग्वालियर चंबल एवं बुन्देलखण्ड से निकलेंगी। पहली यात्रा विंध्य क्षेत्र के चित्रकूट से 3 सितंबर को कामतानाथ जी का आशीर्वाद लेकर शुरू होगी, जिसका शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी करेंगे। यह यात्रा निवाड़ी से होते हुए भोपाल पहुंचेगी। पहले इस यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के करने का तय हुआ था। अब कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। 

वहीं, दूसरी यात्रा महाकौशल के मंडला से 5 सितंबर को प्रारंभ होगी जिसका शुभारंभ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे। यह यात्रा जबलपुर होते हुए भोपाल पहुंचेगी। तीसरी यात्रा इंदौर संभाग के खंडवा से 6 सितंबर को धूनी वाले बाबा का आशीर्वाद लेकर प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। चौथी यात्रा मालवा के नीमच से 4 सितम्बर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  करेंगे। पांचवी यात्रा ग्वालियर-चंबल संभाग के श्योपुर से 5 सितम्बर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी करेंगे। यह यात्राएं 21 सितंबर को भोपाल आकर समाप्त होगी। इसके बाद 25 सितंबर को भोपाल में भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन करेंगी। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।  

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें