
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी अस्पताल में भर्ती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी की अचानक तबीयत बिगड़ी गई है। उनको भोजपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अजीज कुरैशी उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और मिजोरम के राज्यपाल रहे है। हाल ही में उनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। इसमें कुरैशी ने कहा था कि नेहरू के वारिस धार्मिक यात्राएं निकाल रहे है।
इसमें गंगा मैया, नर्मदा मैया की जय बोलते है। यह डूब मरने वाली बात है। इसके पहले भी अजीज कुरैशी विवादित बयान दे चुके है। कुरैशी ने कहा था कि कांग्रेस को मुझे निकालना है तो निकाल दें। लेकिन पीसीसी में मूर्तियां बैठाना डूब मरने वाली बात है। उन्होंने कहा था कि मुसलमान किसी पार्टी का गुलाम नहीं है।