MP News government school of Ujjain children got bathroom and drain cleaned Education department ordered an in

स्कूल में साफ-सफाई करते बच्चे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उज्जैन जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर झारड़ा तहसील के ग्राम पांडलिया में सरकारी स्कूल में बच्चों से साफ-सफाई कराने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, शिक्षकों ने अधिकारियों को बताया कि बच्चों से परिसर की मिट्टी और अन्य सामग्री हटवा रहे थे।

मामला शनिवार का बताया जा रहा है। वीडियो में बच्चे स्कूल टॉयलेट की गंदगी साफ करते नजर आ रहे हैं। झारड़ा के ग्राम पांडलिया के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों पर आरोप है कि वे छात्रों से टॉयलेट और नाली को साफ करवा रहे थे। स्कूल के पास से गुजर रहे लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। उन्हें देख शिक्षकों ने सफाई बंद करवा दी। इसके बाद खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। सफाई कर रहे छात्र पास ही बने हौज पर हाथ धोने चले गए। पूछताछ करने पर छात्र ने डरते हुए सफाई करने की बात भी कबूली। 

मामले की करवाई जा रही जांच

वीडियो सामने आने के बाद सहायक जिला शिक्षा अधिकारी गिरीश तिवारी ने मौके पर कैलाश दंडोतिया को जांच के लिए भेजा। शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक और कर्मचारी से मोबाइल पर बात की। अपनी सफाई में शिक्षक और कर्मचारी ने बताया कि स्कूल परिसर में मिट्टी जम गई थी। कर्मचारी और छात्र सभी मिलकर मिट्टी हटा रहे थे। शिक्षा अधिकारी गिरीश तिवारी का कहना है कि उन्हें ऐसी सूचना मिली की टॉयलेट तो साफ नहीं करा रहे थे, वहां से एक नाली निकली है, इसे ही साफ कराया जा रहा था। मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *