
शिवराज चौहान और कमलनाथ
विस्तार
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत पर सियासत भी तेज हो गई है। सीएम शिवराज के दो दिन पहले सिलेंडर सावन के महीने में 450 रुपए में मिलने के एलान पर कांग्रेस हमलावर है। अब केंद्र सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व पर देश की सभी बहनों को प्रधानमंत्री ने बड़ी सौगात दी है। इस पर कमलनाथ ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि आप तो झूठ की बुलेट ट्रेन पर सवार है।
10.35 करोड़ बहनों को 700 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रक्षाबंधन के पवन पर्व पर देश की सभी बहनों को आदरणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बड़ी सौगात दी है। सभी उपभोक्ताओं के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कटौती कका फैसला नेतत्व की संवेदनशीलता तथा सह्दयता को दर्शाता है। यह राहत पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मार्च 2023 में प्रदान की गई 200 रुपए की सब्सिडी के अतिरिक्त होगी। इस प्रकार लगभग 10.35 करोड़ बहनों को 700 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। साथ ही उज्जवला योजना के तहत बहनों को 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देने की मंजूरी भी दी गई है। इस अभूतपूर्व निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री जी का हद्दय से आभार प्रकट करता हूं।
आपने बहनों को 450 रु. सिलेंडर का सपना दिखाया
वहीं, इस पर पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि शिवराज जी 2 दिन पहले आपने घोषणा की थी कि मध्य प्रदेश में गैस का सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा। आज आप प्रधानमंत्री को इस बात के लिए धन्यवाद दे रहे हैं कि उन्होंने गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी की घोषणा की है। अगर यह सब्सिडी सच्ची हुई तो मध्य प्रदेश में गैस का सिलेंडर 900 रुपए से अधिक में मिलेगा। इस तरह से आपने दो दिन पहले बहनों को 450 रुपए सिलेंडर का सपना दिखाया था और 48 घंटे के अंदर उससे दोगुनी कीमत के 900 रुपए के गैस सिलेंडर का आप स्वागत कर रहे हैं।
जनता समझ गई, वादे करने में हेरा फेरी
कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश के इतिहास में कोई मुख्यमंत्री इतनी तेजी से अपनी जुबान से नहीं पलटा। लेकिन आप तो झूठ की बुलेट ट्रेन पर सवार हैं। मैं मध्य प्रदेश की बहनों को भरोसा दिलाता हूं कि मैं आपको शिवराज जी की तरह झूठी घोषणाएं नहीं दूंगा। नारी सम्मान के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर दूंगा। इसके साथ ही आपको प्रतिमाह 1500 रुपए दिए जाएंगे। प्रदेश की जनता समझ गई है कि जो लोग वादे करने में हेरा-फेरी कर रहे हैं, वह वादे निभाने में धोखा देने से भी बिल्कुल नहीं चूकेंगे। शिवराज जी की झूठ मशीन अब झांसा मशीन भी बन गई है।