– मेडिकल कॉलेज में मार्च से नहीं हो रही थी जांच, मरीज थे परेशान
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के ठीक एक दिन पहले महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में एमआरआई मशीन सुधर गई है। ये मशीन पिछले पांच महीने से खराब पड़ी हुई थी। रोजाना 20 से 25 मरीजों को निजी सेंटर पर जाकर जांच करानी पड़ रही थी।
मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग में मार्च 2023 में एमआरआई मशीन खराब हो गई थी। इसमें अर्थिंग की समस्या होने से लेकर क्वाॅइल तक खराब हो गई थी। दो महीने पहले शासन की तरफ से मशीन सुधारने के लिए बजट भी भेज दिया गया था। इसके बावजूद मशीन ठीक नहीं हो पाई। मेडिकल कॉलेज में ऑर्थोपेडिक, न्यूरोलाॅजी समेत विभिन्न विभागों के डॉक्टर रोजाना 20 से 25 मरीजों को एमआरआई जांच लिखते हैं। मरीजों जांच कराने के लिए निजी सेंटर जाने को मजबूर थे। रोगियों की इस समस्या को अमर उजाला प्रमुखता से प्रकाशित करता रहा। अब मुख्यमंत्री के झांसी आगमन के ठीक एक दिन पहले ही कॉलेज की एमआरआई मशीन ठीक हो गई है। प्राचार्य डॉ. एनएस सेंगर ने बताया कि मंगलवार से मरीज कॉलेज आकर जांच करा सकेंगे।
तीन दिन में ठीक हो जाएगी सीटी स्कैन मशीन
मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग में अभी सीटी स्कैन मशीन भी खराब पड़ी हुई है। कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि
मशीन का खराब पार्ट्स चेन्नई से मंगवाया जा रहा है। इसके लिए 14 लाख रुपये भुगतान कर दिया गया है। तीन दिन में ये मशीन भी ठीक हो जाएगी।