क्रांतिकारी मंगल पांडेय के प्रपौत्र संतोष पांडेय ने सरकार से की मांग
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर देने वाले भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। सबसे पहले भगत सिंह को ये दर्जा मिले। ये तीनों रणबांकुरे अगर नहीं लड़े होते तो अंग्रेज भारत से हिलने वाले नहीं थे। सोमवार को झांसी आए क्रांतिकारी मंगल पांडेय के प्रपौत्र संतोष पांडेय ने रक्सा में ये बात पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु तीनों क्रांतिकारियों का देशवासियों पर कर्ज है। सेना के शौर्य पर कुछ राजनीतिक दलों द्वारा सवाल खड़े करने पर बोले कि देश के जवान कड़ाके की सर्दी, गर्मी और बारिश में सीमा पर पहरा देते हैं। इसलिए सेना के शौर्य और पराक्रम पर किसी को भी सवाल खड़ा नहीं करना चाहिए। एक सवाल के जवाब में बोले कि चंद्रयान-3 की सफलता का श्रेय सिर्फ इसरो के वैज्ञानिकों को दूंगा, जो दिनरात इस मिशन को कामयाब करने में जुटे रहे।