अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से पार्षदों के शिकायत करने के बाद एसएसपी राजेश एस ने सदर बाजार थाने में तैनात दरोगा मोहित कुमार को हटाकर मऊरानीपुर भेज दिया। इसके साथ ही 35 अन्य दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। उन्नाव गेट चौकी प्रभारी अश्वनी दीक्षित को मंडी चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह दीपक तोमर को मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी नैनागढ़, वैभव कुमार को नवाबाद से मेडिकल चौकी प्रभारी, आशीष धामा को रक्सा से डीपीएस चौकी प्रभारी, जितेंद्र सिंह को डीपीएस चौकी से गुरसराय भेजा गया है। निरीक्षक संजय राय को पुलिस लाइन से हटाकर आपरेशन त्रिनेत्र की कमान सौंपी गई है। कमलेश कुमार को पुलिस लाइन से यूपी-112 भेजा गया है। इसी तरह राजेश कुमार, जगत नारायण, सर्वेश कुमार, चंद्रपाल, शिवकांत दुबे, वीर सिंह यादव, सुरेश सिंह, रामनरेश, अजीत प्रताप सिंह, संतोष कुमार सिंह, सर्वेश कुमार समेत अन्य को विभिन्न थानों में तैनाती की गई है।