अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। श्रीधाम एक्सप्रेस के कोच के गेट पर बैठकर यात्रा कर रहा युवक नीचे गिर गया। गार्ड ने ट्रेन रुकवाकर यात्री को उठवाया और उसे अपने डिब्बे में बैठाकर झांसी ले आया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद यात्री को मेडिकल भेज दिया गया।

कानपुर देहात के अकबरपुर निवासी विमल कुमार (37) ग्वालियर से गाड़ी संख्या 12191 श्रीधाम एक्सप्रेस में झांसी के लिए सवार हुए थे। वह गार्ड के आगे वाले कोच में थे और गेट पर बैठे हुए थे। ट्रेन के दतिया स्टेशन से आगे बढ़ने पर वे अचानक नीचे गिर गए। इससे उनका एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। यह देखकर गार्ड ने तत्काल ट्रेन रुकवाकर यात्री को अपने कोच में बैठा लिया। ट्रेन के झांसी पहुंचने पर डिप्टी एसएस एसके नरवरिया व चिकित्सक डा. रविंद्र चौधरी ट्रेन में पहुंच गए। यात्री को उतारकर उसे प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया। इसके बाद आरपीएफ की मदद से यात्री को एंबुलेंस मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें