कोंच। कस्बे की तीन दुकानों से चोरों ने नकदी समेत सामान पर कर दिया। एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की उक्त वारदात कैद भी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने दुकानों पर पहुंचकर निरीक्षण किया है।

मोहल्ला नया पटेलनगर निवासी नीरज अग्रवाल नदीगांव रोड पर ब्लॉक कार्यालय के समीप पेटीज आदि की दुकान खोले हुए है। रविवार की रात चोरों ने उसकी दुकान में लगे ताले तोड़ दिए और अंदर गोलक में रखे करीब 25 हजार रुपये सहित 15 हजार रुपये के कूपन व करीब 25 हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गए।

वहीं कुछ दूर आगे ही अरविंद राठौर निवासी गांधीनगर के गैरेज के ताले तोड़कर चोरों ने तीन बैटरी, गैस टंकी, इंजन पार्ट्स का सामान सहित कुल 70 हजार रुपये का सामान पार कर दिया। उधर, पंचानन चौराहे पर स्थित नईम मंसूरी निवासी तिलकनगर की दुकान के भी चोर ताले तोड़कर अंदर दाखिल हो गए। दुकान में बैठकर छोटी आढ़त चलाने वाले मोहल्ले के ही राजेंद्र अग्रवाल का दुकान में काफी सामान रखा हुआ था। चोर 50 किलो गेहूं की बोरी अपने साथ ले गए जबकि शेष अन्य बोरियां दुकान के बाहर ही छोड़कर मौके से भाग गए। चोर प्लायर्स, लोहे का पतला नुकीला सरिया व टूटे ताले भी दुकान के बाहर ही छोड़ गए। सुबह जब उक्त दुकानदार अपनी अपनी दुकानें खोलने के लिए पहुंचे तो उन्हें दुकानों के ताले टूटे हुए मिले और अंदर का सामान बिखरा हुआ मिला। चोरी की सूचना मिलने पर मंडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। नीरज अग्रवाल की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की घटना कैद हो गई है।

प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक का कहना है मंडी चौकी प्रभारी नीतीश कुमार को भेजा गया है। पीड़ित दुकानदारों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और चोरों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *