उरई। राष्ट्रीय खेल दिवस के सप्ताह में स्टेडियम में प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। जिसमें टेनिस, क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का आयोजन हुआ। मैच ओसीसी क्रिकेट एकेडमी व स्टेडियम एकादश के बीच खेला गया।
सोमवार को इंदिरा स्टेडियम में टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ओसीसी क्रिकेट एकेडमी व स्टेडियम एकादश के मध्य खेला गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सीडीओ भीमजी उपाध्याय ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। टॉस स्टेडियम एकादश ने जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओसीसी क्रिकेट एकेडमी ने आठ ओवरों में पांच विकेट खोकर 85 रन बनाए। जिसमें मोहित ने 45 रन एवं गोपाल ने 16 रनों की पारी खेली।
स्टेडियम एकादश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुकेश ने दो, रिंकू और अनस ने एक एक विकेट झटका। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टेडियम एकादश ने आठ ओवरों में 77 रन ही बना पाई। जिसके चलते आठ रनों से स्टेडियम एकादश को हार का सामना करना पड़ा। स्टेडियम एकादश की तरफ से मुकेश ने 42 रन बनाए। फाइनल का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी मोहित रहे।
क्रीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन ने बताया कि खेल दिवस के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता हुई। जिसमें सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रर्दशन किया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार मिश्रा, हरीवंश, चिराग, स्कोरिंग सुरिंदर कौर, मुकेश भारतीय, पल्लवी रानी, एसपी दुबे, जीशान, सुशील कुमार, खलीलुद्दीन, सादिल अंसारी मौजूद रहे।