संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 29 Aug 2023 12:55 AM IST
उरई। यादव महासभा के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम संजय कुमार को सौंपा। इसमें इंटरव्यू के दौरान पूर्व मंत्री ओपी राजभर ने अहीर (यादव) जाति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की।
अखिल भारतीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सतीश यादव ने पदाधिकारियो के साथ कलक्ट्रेट पहुंचकर सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री ने पत्रकारवार्ता में अहीर यादव जाति के लिए घोर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने मांग की कि पूर्व मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस दौरान ऋषभ यादव, हरेंद्र पाल, चरण सिंह यादव, निहाल यादव, आशीष यादव, नरेंद्र यादव, मोनू यादव, मोहित, दीपक, विक्रांत आदि मौजूद रहे।