जालौन। 132 केबी बिजली सब स्टेशन उदोतपुरा में स्थित 40 एमबीए ट्रांसफॉर्मर में रविवार की रात करीब 10 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे केबल समेत ट्रांसफार्मर फुंक गया। उरई व झांसी के इंजीनियर नुकसान का आंकलन करने में जुटे हैं। ट्रांसफार्मर फुंकने से आधा दर्जन सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले लगभग 250 से अधिक गांवों की बत्ती गुल हो गई। खराबी दूर करने के लिए विभाग के 100 कर्मचारी लगाए गए हैं।

रविवार की रात 10 बजे कोंच रोड पर उदोतपुरा गांव के पहले स्थित 132 केबी विद्युत सब स्टेशन उदोतपुरा स्थित 40 एमबीए के ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे फीडर जालौन, खकसीस, कुठौंद, उदोतपुरा हदरूख, बाबई, सरावन,माधौगढ़, ईटों की सप्लाई बंद हो गई। इन फीडरों ने जुड़े 250 से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई।

सूचना पर पहुंची दमकल को अंधेरा होने के कारण आग बुझाने में परेशानी हुई। उरई, कोंच, कालपी के अलावा झांसी यूनिट की दमकल गाड़ियों को भी बुलाना पड़ा। छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। परिसर में लगे सात ट्रांसफार्मरों में दो को रिकवर कर लिया गया है। शेष पर काम जारी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार आग लगने से करीब तीन करोड़ का नुकसान हुआ है। जिसमें केबल के साथ ट्रांसफार्मर भी राख हो गए। खराबी से लगभग एक लाख की आबादी को 10 दिनों तक बिजली और पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा। इधर सूचना पर एसडीएम सुरेश कुमार, सीओ रविंद्र गौतम, सीओ सिटी गिरजा शंकर त्रिपाठी मौके पर पहुंचे।

झांसी से आए मुख्य अभियंता पारेषण

झांसी से आए मुख्य अभियंता पारेषण जेपीएन सिंह एवं उनकी टीम के साथ अधिशासी अभियंता वितरण एमएन भारती, अधीक्षण अभियंता पारेषण सरल कुमार की टीम नुकसान का आंकलन करने के साथ ही ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण की जांच कर रही है। अधीक्षण अभियंता सरल कुंमार ने बताया कि फिलहाल जो कारण सामने आया है। उसके अनुसार फाल्ट अथवा शॉर्ट सर्किट होने पर ट्रांसफार्मर ऑटोमैटिक ट्रिप कर देता है लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ आग लगने पर बिजली कर्मचारियों ने मैनुअल सप्लाई की। आग लगने का सटीक कारण तो ट्रांसफार्मर में लगी रिले की जांच करने के बाद ही पता चल सकेगा।

सामान्य आपूर्ति में 10 दिन का समय लगेगा

अधीक्षण अभियंता आरके यादव ने बताया कि आगरा से ट्रांसफार्मर में एलॉट करा लिया गया है। ट्रांसफार्मर आने में दो से तीन दिन का समय लगेगा। इसके बाद ट्रांसफार्मर को स्थापित किया जाएगा। इस दौरान क्षतिग्रस्त केबल को भी बदलने का कार्य शुरू कर दिया गया है। ऐसे में सामान्य आपूर्ति शुरू होने में 10 दिन का समय लग सकता है। लगभग तीन करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

कटौती तक पहुंचाई जाएगी बिजली

वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जालौन, उदोतपुरा, खकसीस में उरई अथवा राहिया से दो से चार घंटे तक बिजली आपूर्ति की जाएगी। उरई में 220 केवी और राहिया में 132 केवी का सब स्टेशन मौजूद है। तीन ट्रांसफार्मर को देर रात तक सही करवा लिया जाएगा। शासन द्वारा पूर्व में ही मीगनी में 132 केवी का सब स्टेशन का निर्माण करवा लिया गया था। जिससे कुठौंद, ईटों, हदरूख, माधौगढ़, सरावन में बिजली सप्लाई हर घंटे कट करके दी जा रही है ताकि किसी को परेशानी न हो।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें