
बिजली घर में भीषण आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जालौन जिले के उरई में उदोतपुरा स्थित 132 केवी बिजली घर में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरे बिजली घर को अपनी चपेट में ले लिया। कर्मचारियों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियों आग बुझाने में जुटी हैं।
आग लगने से बिजली घर में करोड़ों रुपये के यंत्र जलकर खाक हो गए हैं। आग किन परिस्थितियों में लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। बता दें कि जालौन कोतवाली क्षेत्र के उदोतपुरा बिजली घर से क्षेत्र के करीब 90 गांव की बिजली सप्लाई की जाती है।
रविवार की देर रात अज्ञात कारणों के चलते बिजली घर में आग लग गई। इससे क्षेत्र की सप्लाई बंद हो गई। आज की लपटों को देख कर्मचारियों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया।