ललितपुर। जिले में डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। सोमवार को मड़ावरा क्षेत्र में दो और तालबेहट क्षेत्र में एक और मरीज मिलने से इनकी संख्या दस पर पहुंच गई है। तीनों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। हैरत की बात तो यह है कि जिला अस्पताल में डेंगू की जांच की सुविधा ही नहीं है। डॉक्टर संभावित मरीजों की किट से जांच करा रहे हैं, पुष्टि होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा।

जिला अस्पताल में प्रतिदिन करीब एक हजार मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। इनमें अधिकांश बुखार के मरीज आ रहे, जिन्हें डॉक्टर दवा देकर घर भेज रहे हैं। लेकिन जिन मरीजों की हालत गंभीर होती है उसकी डेंगू किट से जांच करने के बाद उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता है।

डॉक्टरों के मुताबिक डेंगू की आशंका होने पर करीब 10 मरीज प्रतिदिन मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर रहे हैं। इनमें कुछ ऐसे मरीज भी है जिनकी प्लेटलेट्स कम हो रही हैं। सोमवार को तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इनमें दो मड़ावरा और एक तालबेहट क्षेत्र का मरीज है। पहले सात मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है जिनमें पांच लोग उपचार के बाद अपने घर पहुंच गए हैं। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी को लेकर सजग दिखाई नहीं दे रहा है।

जिला अस्पताल में डेंगू जांच की किट उपलब्ध है, अन्य जांचों की सुविधा मौजूद नहीं है। जिसके चलते डेंगू पॉजिटिव आने पर मरीज को झांसी भेजा जाता है।

-डॉ. राजेंद्र प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ललितपुर।

दो दिन बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

पाली। कस्बा में डेंगू की चपेट में आए भाई-बहन की सूचना मिलने के दो दिन बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम कस्बे में पहुंची और परिवार व आसपास के लोगों की जांच की। टीम ने आसपास के इलाके में दवा का छिड़काव कराया। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें