ललितपुर। जाली नोट का कनेक्शन उत्तराखंड से जुड़ने के बाद अब खुफिया जांच एजेंसी जुट गई है। एजेंसी ने मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों से पूछताछ की। इसमें उनके हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं।
18 अगस्त की रात्रि थाना सौजना पुलिस ने 98,200 रुपये के जाली नोट के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने जाली नोटों की खेप उत्तराखंड से लाने की बात पुलिस को बताई थी। इसके बाद पुलिस इस जाली नोट गिरोह के मुख्य आरोपियों को पकड़ने में लग गई थी। इसमें उन्हें सफलता 24 अगस्त को मिली। जब सौजना पुलिस ने उत्तराखंड से जाली नोट गिरोह के सरगना बलबिंदर सिंह उर्फ सतबिंदर उर्फ कृपाल निवासी वनगांव थाना खटीमा उत्तराखंड को गिरफ्तार कर लिया था। जाली नोट की खेप जनपद में पकड़े जाने और इसका कनेक्शन उत्तराखंड से जुड़ने के बाद खुफिया एजेंसी सतर्क हो गई और मामले की गहनता से जांच करने के लिए खुफिया एजेंसी विभाग की एक टीम जनपद पहुंची। सूत्रों के अनुसार टीम ने यहां जेल में बंद उत्तराखंड निवासी आरोपी सहित अन्य आरोपियों से आवश्यक पूछताछ की। पूछताछ के दौरान खुफिया एजेंसी को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे।