अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। आज घर से निकलने से पहले आप रूट डायवर्जन को देख लें… क्योंकि मुख्यमंत्री के आगमन के चलते मंगलवार को महानगर के कई रास्तों पर चार घंटे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे क प्रतिबंधित रास्तों से किसी भी वाहन को निकलने नहीं दिया जाएगा। मेडिकल कॉलेज, चित्रा चौराहा की ओर से वाहन इलाइट चौराहे तक नहीं आ सकेंगे। बीकेडी, जीवनशाह तिराहा से वाहन नहीं गुजर सकेंगे।
सीओ ट्रैफिक राजेश राय के मुताबिक मंगलवार को महानगर में सुबह आठ से रात आठ बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। विशेष रूप से दी गई छूट भी दोपहर बारह बजे से 4:30 बजे तक निरस्त रहेगी। इन सभी जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सीओ ट्रैफिक के मुताबिक मुख्यमंत्री के जाने के बाद आवागमन बहाल कर दिया जाएगा।
ये रूट डायवर्जन प्लान-एक नजर में
– चित्रा चौराहा से इलाइट चौराहा की तरफ आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट करके रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद बैंक चौराहा से आगे भेजा जाएगा।
– गोविंद चौराहा से आने वाले रास्ते को मिनर्वा चौराहा, खंडेराव गेट, बीकेडी चौराहा से चित्रा चौराहा से होते हुए आगे भेजा जाएगा।
– मेडिकल बाईपास के ट्रैफिक को एवट तिराहा से बाटा चौराहा होते हुए झांसी होटल के रास्ते भेजा जाएगा
– बिहारी तिराहा के ट्रैफिक को चित्रा चौराहा से रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद बैंक, झांसी होटल, बाटा चौराहा के रास्ते आगे भेजा जाएगा।
सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कुल करीब 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, उरई से पुलिस बल बुलाया गया है। पुलिस फोर्स के साथ पांच एडिशनल एसपी, 12 सीओ रैंक के अफसरों और चार कंपनी पीएसी को तैनात किया गया है। सोमवार को डीआईजी जोगेंद्र कुमार की अगुआई में अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा। शाम को फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। इसमें पुलिस अफसरों ने हिस्सा लिया। शाम को पुलिस लाइन में डीआईजी की अध्यक्षता में ब्रीफिंग हुई।