झांसी। बबीना थाना इलाके में शराब पीने से मना करने पर एक मजदूर ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। बबीना के लुहरयाना मोहल्ला निवासी राधेलाल रजक (55) मजदूरी करते थे। वह शराब पीने के आदी थे। शुक्रवार को भी उन्होंने शराब पी रखी थी। इसके बाद भी और शराब पीने जा रहे थे। इस पर परिजनों ने उन्हें टोका। इस पर उन्होंने घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद वह बेसुध हो गए। इस पर परिवार के लोग उन्हें आननफानन बबीना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर भागे। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बता दें कि मृतक के एक बेटी और एक बेटा है। दोनों की शादी हो चुुकी है। ब्यूरो