अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। कोतवाली के ओरछा गेट से बाइक सवार बदमाश एक युवक को अगवा कर ले गए। उसे अपने घर में बंधक बनाकर उसके साथ जमकर मारपीट की। उसे भीषण यातनाएं दीं। किसी तरह बदमाशों के चंगुल से छूटकर युवक कोतवाली पहुंचा। कोतवाली पुलिस ने भी सुनवाई नहीं की।वरिष्ठ अफसरों से गुहार लगाने के बाद युवक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
मूल रूप से कोंच निवासी जावेद ने पुलिस को बताया कि 25 अगस्त को उसे असलम, सलीम, साहिद (सभी निवासी ओरछा गेट) अगवा करके अपने घर ले गए। यहां उसके साथ मिलकर जमकर मारपीट की। धारदार हथियार मारकर उसका सिर फोड़ दिया। काफी यातनाएं भी दीं। किसी तरह वह उनके चंगुल से भागकर निकल सका। सिर में चोट आने से परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। उपचार के बाद वह कोतवाली पहुंचा लेकिन, पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं थी। वरिष्ठ पुलिस अफसरों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक मामले की छानबीन कराई जा रही है।