अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। रविवार को राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने मोंठ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख चरण सिंह यादव और उनकी पत्नी अनुपमा यादव के पांच प्लॉट और एक को मकान कुर्क किया। दोनों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।
रविवार की दोपहर भारी पुलिस बल के साथ राजस्व विभाग की टीम मिशन कंपाउंड पहुंची। यहां एमएलएम स्कूल के पास स्थित चरण सिंह यादव और उनकी पत्नी के नाम दर्ज मकान को कुर्क किया गया। इसके अलावा पांच आवासीय प्लॉट भी कुर्क किए गए। संपत्ति की बाजारू कीमत 10 करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार सदर डा. लालकृष्ण, सीओ सिटी राजेश राय समेत नायब तहसीलदार भानु प्रताप सिंह, नवाबाद इंस्पेक्टर सुधाकर मिश्रा, लेखपाल अनुज डेंगरे, राघवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
सालिगराम राय का भी मकान कुर्क
झांसी। रविवार को पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर के एक अन्य आरोपी सालिगराम राय के सेल टैक्स ऑफिस के पीछे स्थित मकान को कुर्क किया, जिसकी बाजारू कीमत चार करोड़ 89 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।