अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। पिछले नौ सालों से कैंसर की बीमारी से जूझ रही एक महिला ने पानी वाली धर्मशाला में कूदकर जान दे दी। महिला एक सुसाइड नोट भी छोड़कर गई है, जिसमें उसने लिखा है कि वह बीमारी से तंग आकर यह कदम उठाने जा रही है।
बड़ागांव गेट बाहर मास्टर कॉलोनी निवासी स्व. शालिगराम की पत्नी सुमन (55) पिछले नौ सालों से कैंसर से ग्रसित थी। जबकि, पांच माह पहले उसके पति की भी कैंसर से मौत हो गई थी। शनिवार की सुबह सुमन की लाश पानी वाली धर्मशाला में उतराती मिली। बेटे आकाश ने बताया कि मां की पिछले कुछ दिनों से तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। वो खाना भी नहीं खा पा रहीं थी। शुक्रवार की रात वह चुपके से घर से निकल गईं और सुबह उनकी लाश धर्मशाला में मिली। बेटे ने बताया कि बीमारी से तंग आकर मां पहले भी दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुकी थीं। परिजनों ने बताया कि महिला सुसाइड नोट में यह भी लिख गई है कि उसने अपने भाई के लिए राखी खरीद ली है जो घर पर है। वह उसके भाई को भेज दी जाए।