संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 29 Aug 2023 12:55 AM IST
जालौन। क्षेत्र के मोहल्ला रापटगंज निवासी महेंद्र राठौर ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि उनके मोबाइल पर किसी व्यक्ति ने एक लिंक भेजकर बताया कि उसके फोन पे पर 20 हजार रुपये का कैश बैक दिया जा रहा है। वह कैशबैक लेने के लिए लिंक को खोलकर अपनी डिटेल भेज देगा तो रुपये उसके एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। विश्वास में आकर उसने लिंक को ओपन कर ली। लिंक को ओपन करते ही उसके खाते से तीन बार में 50 हजार रुपये निकाल लिए गए। जब उसने बैंक में जानकारी की तो वहां भी कोई सटीक जानकारी नहीं मिल सकी। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तीन के खिलाफ मामला दर्ज
जालौन। क्षेत्र के ग्राम हीरापुर निवासी नारायणदास साहू ने पुलिस को बताया कि वह गांव में संतोषी माता मंदिर के पास बैठा था। तभी वहां गांव के ही राहुल, जीतू व तेजप्रताप आ गए और रंजिश के चलते उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों का आता देख राहुल व जीतू तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। (संवाद)