उरई। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए तीन दिवसीय प्रदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में लगाई गई। प्रदर्शनी का जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन, जलशक्ति मंत्री प्रतिनिधि अरविंद चौहान, सीडीओ भीमजी उपाध्याय, नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार मिश्रा ने शुभारंभ किया और प्रदर्शनी में लगी जनकल्याणकारी योजनाओं का अवलोकन किया।

अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की मंशा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं से पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ दिया जाए। पीएम कौशल विकास योजना, पीएम मुद्रा योजना, पीएम फसल बीमा योजना, मिशन रोजगार के अंतर्गत पीएम रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, पीएम आवास योजना, सीएम आवास योजना, सीएम सामूहिक विवाह योजना आदि योजनाओं की चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा हैं। इस दौरान क्रीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन, सूचना विभाग से आकाश मिश्रा, प्रदर्शनी संचालक अभिषेक भारती व सुधांशु सोनकर आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें