31 अगस्त तक पूरा कर लें यह काम, न बरते लापरवाही
संवाद न्यूज एजेंसी
कालपी। एसडीएम ने गैस एजेंसी संचालकों के साथ बैठक की। जिसमें उन्हें उपभोक्ताओं के आधार से बैंक खातों को लिंक कराने को कहा गया। कहा गया कि इस काम को 31 अगस्त तक पूरा कर लें। एसडीएम केके सिंह ने उपभोक्ताओं को सीधे लाभ देने के लिए बैंक से आधार जोड़ने के लिए कहा। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार उत्तम ने गैस एजेंसी संचालकों को निर्देश दिए कि तय समय में सभी लोग उपभोक्ताओं के आधार कार्ड से खाते लिंक करवाए ताकि उन्हें शासन से भेजी जा रही छूट मिल सके। इस दौरान पूर्ति निरीक्षक याकूब खान, शुभेंद्र तिवारी, विशाल सिंह, शैलेंद्र शिरोमणि आदि मौजूद रहे।
कोंच संवाद के अनुसार, एसडीएम अतुल कुमार ने अपने कार्यालय में आपूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार की मौजूदगी में तहसील क्षेत्र की सभी पांच गैस एजेंसियों के संचालकों तथा बैंक शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की। आपूर्ति निरीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि तहसील क्षेत्र में पांच गैस एजेंसियां संचालित हैं। दीवौलिया इंडेन गैस सर्विस में सीसीटीवी लाभार्थियों की संख्या 3322 है जिसके सापेक्ष बैंक खाते को आधार से लिंक कराने के लिए अभी तक 340 आवेदन उपलब्ध कराए गए हैं। कामतानाथ इंडेन गैस सर्विस 302 के सापेक्ष 68, सारा इंडेन गैस सर्विस (आईओसी) 632 के सापेक्ष 110, अरुण गैस (बीपीसी) 582 के सापेक्ष 56 तथा आदित्य भारत (बीपीसी) 1070 के सापेक्ष 27 आवेदन उपलब्ध कराए गए हैं।