संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Tue, 29 Aug 2023 12:57 AM IST

जालौन। फर्जी तरीके से खाते में दो करोड़ 38 लाख रुपये ट्रांसफर कराने के मामले में पीड़िता ने कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधराना निवासी सुरेखा (73) ने कोर्ट में वाद दायर करते हुए बताया कि उसके पति सखाराम बीमार थे। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले भानुप्रकाश उर्फ उदयभान, रानी पत्नी भानुप्रकाश, ओमप्रकाश, महेश कुमार व श्रीकृष्ण निवासी नई बस्ती समथर ने इलाज कराने में सहयोग करके उनका विश्वास जीता। इसके बाद उसके पति ने अपनी कुछ अचल संपत्ति बेचने की बात उन लोगों से की तो उन्होंने सस्ते दामों में बिकवा दीं। आरोप है कि भानुप्रताप ने 19 अप्रैल 2023 से 19 मई 2023 के मध्य पति के खाते से दो करोड़ 38 लाख रुपये अपने खाते में जमा कर लिए। संपत्ति हड़पने के उद्देश्य से पति के नाम कूटरचित वसीयत तैयार करा ली। पत्नी ने आरोप लगाया कि अपराध को छिपाने के उद्देश्य से उन्होंने 19 मई 2023 को पति को दवा में कोई जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। जिससे उनकी मृत्यु को गई।

पीड़िता ने बताया कि उसने इसकी शिकायत कोतवाली में भी की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद एसपी के यहां शिकायत करने पर विपक्षी के खाते के संचालन पर तो रोक लगा दी गई। लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। उसने न्यायालय की शरण ली थी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें