उरई। इनरव्हील क्लब गोल्डन कल्याणी का तृतीय अधिष्ठापन समारोह शहर के कालपी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सीजीआर अरुणा सक्सेना और चार्टर प्रेसिडेंट नीलम श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन को समाजसेवा से जुड़कर लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करनी चाहिए। संगठन का मुख्य उद्देश्य ही लोगों की सेवा करना है, जिसमें पदाधिकारी ज्यादा से ज्यादा इस मुहिम का हिस्सा बने।
उरई कल्याणी की प्रेसिडेंट सुधा पाल, सेक्रेटरी अपराजिता, ज्वाइंट सेक्रेटरी वंदना श्रीवास्तव ने कहा कि हंसते मुस्कुराते पथ पर आगे बढ़ते जाना है। संचालन सेक्रेटरी संगीता द्विवेदी व जूही निरंजन ने किया। इस दौरान कल्पना कनकने, पारुल जिंदल, ममता सिंह, मनोरमा कटियार, ऊषा सिंह, रचना गुप्ता, संध्या शिवहरे, शांति गुप्ता, निशा राजपूत, पूनम महतेले, रश्मि गुप्ता, संगीता पाठक, अनीता निरंजन,पूनम गुप्ता ,निधि आदि मौजूद रहे।