
INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
इंदौर में सेंट्रल जेल से छूटने के बाद हत्या का एक आरोपी अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाता हुआ निकला। सेंट्रल जेल के जिस क्षेत्र में अफसरों की गाड़ियां भी प्रतिबंधित हैं वहां आरोपी लग्जरी कार में अपना रुतबा दिखाता रहा। इसके बाद उसने पूरे जश्न का इवेंट बनाकर भी सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला।
जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त के दिन इंदौर के 22 कैदियों के साथ स्वतंत्रता दिवस पर शैलू जायसवाल की सजा माफ हुई। उसके समर्थक हार फूल लेकर उसका स्वागत करने के लिए पहुंचे। जेल में अंदर के मुख्य गेट से निकलते ही वह झंडा लगी लग्जरी कार में सवार हो गया और जेल कैंपस में रुतबा दिखाता हुआ बाहर निकला। बाहर निकलते ही उसके समर्थकों ने उसका स्वागत किया। बताया जा रहा है कि इन लोगों में भाजपा के पूर्व विधायक गोपी नेमा के घर पर हमला करने का आरोपी अश्विन सिरोलिया भी शामिल था। शैलू जिस कार से बाहर निकला उसकी नंबर प्लेट पर भी विधायक लिखा हुआ था। इसके बाद वह अपने समर्थकों के साथ बाहर निकला और कारों का काफिला उसके पीछे पीछे चलने लगा। बाद में शैलू ने इस पूरे जश्न का वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी डाला।
जांच के बाद एक्शन लेंगे
शैलू को हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी लेकिन बाद में सजा माफ कर रिहाई दी गई थी। अब इस मामले में डीजी जेल प्रशासन राजेश चावला ने कहा है कि जो भी दोषी होगा उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जेल के इस परिसर में कार ले जाने की अनुमति भी नहीं है। मैंने अभी तक वीडियो नहीं देखा है जांच के बाद हम एक्शन लेंगे।