Hundreds of Muslim women will build a new relationship with Hindus

File Photo
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


संस्था केसरी निस्वार्थ सेवा समिति इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा को मूलरूप देने जा रही है। संस्था एकता का सूत्र रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिसमें मुस्लिम बहनें हिंदू भाईयों को राखी बांध सामाजिक समरसता व एकता में अनेकता जैसे संदेश देंगी। खजराना स्थित हजरत नाहर शाह वली दरगाह पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में धार्मिक, सामाजिक, चिकित्सा, शिक्षा से जुड़ी कई हस्तियां शामिल होंगी। संस्था केसरी निस्वार्थ सेवा समिति अध्यक्ष राहुल जैन ने बताया कि बुधवार 30 अगस्त को सुबह 11 बजे यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें सैकड़ों मुस्लिम बहनें हिंदू भाईयों को राखी बांध उनसे अपनी रक्षा का वचन लेंगी।

दरगाह पर होगा आयोजन

खजराना स्थित हजरत नाहर शाह वली दरगाह में पहली बार यह एकता के सूत्र- रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सर्व समाज की महिलाएं शामिल होगी। सर्वधर्म समभाव के उद्देश्य के साथ आयोजित कार्यक्रम में  एकता में अनेकता, अखंड भारत की शपथ के साथ ही सामाजिक समरसता का भाव भी इस कार्यक्रम में देखने को मिलेगा।

साधु संत और मुस्लिम धर्मगुरुओं को किया आमंत्रित

खजराना क्षेत्र में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ ही साधु-संतों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में इंदौर शहर की अनेक समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ ही राजनीतिक पार्टी के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।

क्या बोले थे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के नेताओं से आगामी रक्षाबंधन के त्योहार के दौरान ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम महिलाओं तक पहुंचने के लिए कहा है। रक्षा बंधन का पर्व इस साल 30 अगस्त को पड़ने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि तीन तलाक पर पाबंदी लगाने के उनकी सरकार के फैसले से मुस्लिम महिलाओं में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। प्रधानमंत्री ने हाल ही में पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के राजग के सांसदों की एक बैठक में यह बात कही। बैठक में हिस्सा लेने वाले कुछ सांसदों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनसे मुस्लिम महिलाओं तक पहुंचने के लिए रक्षा बंधन के दौरान कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें