divisha rathi hanuman chalisa record

दिविशा
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


इंदौर का नाम एक बार फिर ‘इंडिया बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स’ दर्ज किया हो गया है। रेसकोर्स रोड निवासी उद्योगपति जगदीशचंद्र राठी की पोती दिविशा राठी ने मात्र दो साल 10 महीने और 29 दिन की उम्र में पूरी हनुमान चालीसा का पाठ करके अपना नाम इंडिया बुक्स ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाया। 

भाई को शिव तांडव स्तोत्र के लिए मिला अप्रिसिएशन 

दिविशा के पिता सीए मनोज राठी ने बताया कि उसने हनुमान चालीसा को तीन मिनट 33 सेकेंड में बोलकर यह उपलब्धि हासिल की है। दिविशा की मां इंदु राठी ने बताया कि दिविशा को कई मंत्र, भजन और देश भक्ति गीत भी आते हैं। शिशुकुंज स्कूल की नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाली दिविशा ने अपने बड़े भाई विवान राठी से प्रेरणा पाकर, नन्ही सी उम्र में भारत के सभी राज्यों की राजधानियों के नाम के साथ कई देशों के झंडे को देखकर देश का नाम भी बताती हैं। इंदु कहती हैं कि हनुमान चालीसा का पाठ हम लोग जब घर में करते थे तब यह पीछे बैठकर गुनगुनाती थी। हमें लगा इसका इसमें इंट्रेस्ट है। तभी से दिविशा को हनुमान चालीसा याद कराना शुरू कर दिया था। मां इंदु बताती है कि मैं हाउस वाइफ हूं इसलिए मैं अधिकांश समय बच्चों के साथ ही बिताती हूं, स्कूल से आने के बाद 2 से 3 घंटे एक-एक घंटे अंतराल में हनुमान चालीसा की प्रैक्टिस फ्लैश कार्ड और संगीत की थोड़ी-थोड़ी प्रैक्टिस करवाते हैं।

हाल ही में 15 अगस्त के दिन बॉर्डर मूवी का संदेशे आते हैं और अन्य कई देश भक्ति गीत गाकर बिल्डिंग के सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया था। दिविशा के भाई विवान राठी को भी एक साल पहले (जून 2022 में) शिव तांडव स्तोत्र के लिए इंडिया बुक्स ऑफ़ रिकॉर्ड्स से अप्रिसिएशन सर्टीफिकेट मिल चुका है। विवान अभी 9 साल के हैं और शिशुकुंज स्कूल में फोर्थ क्लास में पढ़ते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *