
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
झांसी के सीपरी बाजार इलाके में महज 50 रुपये के लिए दोस्त ने लाठियां से पीट कर अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। पहले दोनों ने एक साथ शराब पी। आरोपी युवक और शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा। नहीं देने पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इसी झगड़े की रंजिश में आरोपी ने घर जाकर दोस्त के ऊपर लाठी से हमला कर उसकी हत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।