
पुलिस थाना घटिया
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उज्जैन में घटिया थाना पुलिस शुक्रवार रात पान बिहार क्षेत्र से एक वारंटी को लेकर जा रही थी, जिसे बदमाशों ने हमला कर छुड़ा लिया। घटिया थाना पुलिस ने बताया कि घटिया थाने के सहायक उपनिरीक्षक वीपी सिंह परिहार और सैनिक आत्माराम मारपीट के मामले में फरार आरोपी गट्ट सिंह निवासी महिदपुर रोड ग्राम पान बिहार को पकड़ने गए थे। गट्ट सिंह पुलिसकर्मियों के हाथ आ गया था और वे उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में उसके बेटे मिथुन और सुनील अपने चार साथियों के साथ आए और पुलिसकर्मियों को घेरकर उनके साथ हाथापाई की और झूमाझटकी कर गट्ट सिंह को छुड़ाकर ले गए। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी भी दी। दोनों पुलिसकर्मियों ने थाने पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।
थानाप्रभारी आनंद भाबोर ने बताया कि पुलिसकर्मियों की शिकायत पर गट्टू और उसके बेटों सहित छह लोगों के खिलाफ धारा- 186, 353, 341, 332, 352, 294, 506 व 34 में कायमी कर ली। पुलिस ने रात में एक आरोपी मिथुन को पकड़ लिया, जबकि अन्य की तलाश कर रही है।