Ujjain councilor created a ruckus by lighting a lamp wearing shoes in front of Saraswati Mata picture

जूते पहनकर दीप प्रज्जवलन करने से मचा बवाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उज्जैन के महिदपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनाधिकृत कालोनियों को नगर पालिका नियम 2021 के तहत भवन अनुज्ञा वितरण करने के कार्यक्रम का लाइव आयोजन महिदपुर नगर पालिका टाउन हाल में रखा गया था।

कार्यक्रम के लिए परिसर में अतिथियों के लिए मंच बनाया गया था। मंच पर क्षेत्रीय विधायक बहादुर सिंह चौहान, एसडीएम महिदपुर ब्रजेश सक्सेना, नगर पालिका सीएमओ चंद्रशेखर सोनिक, नगर पालिका अध्यक्ष पार्षदगण, पार्षद प्रतिनिधि आदि पदाधिकारी मंचासिन थे। 

कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व माता सरस्वती जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करने के दौरान वार्ड 14 के पार्षद गुलाम मोहम्मद नागोरी उर्फ बाबा के द्वारा जूते पहनकर ही माता सरस्वती जी के सामने रखे द्वीप को प्रज्जवलित किया गया। घटना की जानकारी जैसे ही अखंड हिन्दू सेना को लगी तुरंत ही अखंड हिन्दू सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज प्रजापत के द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ विरोध दर्ज करवाया गया एवं विरोध स्वरूप अखंड हिंदू सेना के द्वारा एसडीएम महिदपुर को ज्ञापन भी दिया गया।

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि पार्षद के द्वारा हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुचाई गई है, जिस वजह से पार्षद के खिलाफ हिंदू भावना को आहत करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया जाए। यदि प्रशासन के द्वारा पार्षद के ऊपर किसी तरह कि कार्रवाई नहीं की जाती है तो समस्त हिंदू समाज के साथ अखंड हिंदू सेना उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन देने में अखंड हिंदू सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज प्रजापत, सोनू मीणा, रवि यादव, दिनेश राठौर, रोमी खंडूजा, अर्जुन ठाकुर, यश असावरा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें