
35 बटालियन एनसीसी का एटीसी कैंप शुरू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिवपुरी की 35 बटालियन एनसीसी के तत्वाधान में एटीसी कैंप स्थानीय सरस्वती विद्यापीठ फतेहपुर रोड पर शनिवार से प्रारंभ हुआ है, जिसमें गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर के लगभग 400 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। कैंप के दौरान विभिन्न एनसीसी एक्टिविटीज के साथ-साथ गणतंत्र दिवस परेड में जाने के लिए भी कैडेट्स को तैयार किया जाएगा।
एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल सुदीप्ता घोष ने अपने ओपनिंग ऐड्रेस में एनसीसी कैडेट्स से कहीं कि एनसीसी ट्रेनिंग के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कैंप में अलग-अलग स्थान से आने वाले एनसीसी कैडेट्स को एक साथ रहने का मौका मिलता है, जिससे उनके अंदर एकता और भाईचारे की भावना जागृत होती है। साथ ही कैंप के दौरान एनसीसी कैडेट्स अनुशासन भी सीखते हैं, जिससे वह भविष्य में एक अच्छा नागरिक बन सकें।
कैंप में 35 बटालियन एनसीसी शिवपुरी के सूबेदार मेजर जयराम जाट, सूबेदार बलबीर, नरेंद्र सिंह,हरिराम, नायब सूबेदार दिलीप सिंह, हवलदार ओमप्रकाश, हरजीत शैलेंद्र प्रताप, पवन तथा नायक सुखविंदर के साथ-साथ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी कैप्टन गजेंद्र कुमार सक्सेना, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के द्वितीय ऑफिसर विजय गुप्ता, तृतीय अफसर रवि कुमार, नंदकिशोर शर्मा, लेफ्टिनेंट अरविंद तथा केयरटेकर कविता के भी कैंप में उपस्थित होकर कैंप में एनसीसी कैडेट्स का मार्गदर्शन कर रहे हैं।